पन्ना: विद्यालय में चलाया गया ट्राफिक अवेयरनेस कार्यक्रम

विद्यालय में चलाया गया ट्राफिक अवेयरनेस कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे द्वारा आमजनों व छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से परिचित कराने एवं जागरूकता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उनके द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढीपडरिया में रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को वीडियो क्लिप, सॉर्ट मूवी एवं प्रजेन्टेशन के माध्यम से ट्राफिक सिग्नल, रोड़ साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेण्ट के कारण, बचाव हेतु सावधानियाँ, राइट आफ वे, इमरजेंसी केयर, गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों को रोड पर पैदल चलते समय या रोड क्रास करते समय क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए साइकिल चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने की प्रकिया आदि बिन्दुओं पर बच्चों के बीच चर्चा की गई। जागरूकता कार्यक्रम में सत्येन्द्र सिंह व विद्यालय के प्राचार्य, स्कूल का समस्त स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Created On :   12 Sept 2023 11:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story