यातायात पुलिस ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कराया ट्रेफिक सिग्नल पार्क का भ्रमण

यातायात पुलिस ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कराया ट्रेफिक सिग्नल पार्क का भ्रमण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में पहुंचकर छात्र-छात्राओं व आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उनके द्वारा आज शहर के चिल्ड्रन पब्लिक हायर सेकेण्डरी विद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को रोड सेफ्टी अवेयरनेस से अवगत कराया। साथ ही छात्र-छात्राओं को पुलिस लाईन परिसर लाकर बनाए गए ट्रेफिक सिगनल पार्क का भ्रमण भी करवाया गया। कार्यक्रम में बच्चों को वीडियो क्लिप, शार्ट मूवी एवं प्रेजेन्टेशन के माध्यम से ट्राफिक सिग्नल, रोड साइन, रोड मार्किंग, एक्सीडेण्ट के कारण, बचाव हेतु सावधानियां, राईट ऑफ वे, इमरजेन्सी केयर, गुड सेमेरिटन नेक व्यक्ति योजना के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके साथ ही बच्चों को सडक पर पैदल चलते समय या रोड क्रास करते समय क्या सावधानियां रखनी चाहिए, साइकिल चलाते समय भी क्या सावधानियां रखनी चाहिए। ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने की प्रक्रिया आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। ट्रैफिक सिग्नल पार्क के ऑप्टिकल दिखाए गए एवं उनके उपयोग के बारे में बताया गया।

Created On :   3 Sep 2023 6:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story