- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पांच दिवसीय रासलीला समारोह आज से,...
Panna News: पांच दिवसीय रासलीला समारोह आज से, श्रीराधा प्रकटोत्सव पर केन्द्रित विभिन्न प्रस्तुतियां देंगे मथुरा के कलाकर

- पांच दिवसीय रासलीला समारोह आज से
- श्रीराधा प्रकटोत्सव पर केन्द्रित विभिन्न प्रस्तुतियां देंगे मथुरा के कलाकर
Panna News: संस्कृति विभाग द्वारा राधा अष्टमी पर्व पर जिला प्रशासन के सहयोग से पहली बार श्री जुगल किशोर प्रांगण में पांच दिवसीय रासलीला समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा श्रीराधा प्रकटोत्सव पर केन्द्रित रासलीला एवं अन्य लोक कलाओं की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मथुरा के माधव आचार्य एवं साथी कलाकारों द्वारा 27 से 31 अगस्त तक रासलीला कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस क्रम में 27 अगस्त को गुनौर की शंाति पटेल भक्ति गायन एवं कटनी की ज्ञानेश्वरी नायडू राई नृत्य 28 अगस्त को छतरपुर की चन्दा कुशवाहा भक्ति गायन एवं राजू यादव राई नृत्य, 29 अगस्त को छतरपुर के रवीन्द्र अहिरवार बरेदी नृत्य एवं रचना लोधी भक्ति गायन तथा 30 अगस्त को टीकमगढ के शैलेन्द्र सिसोदिया, मोनिया नृत्य एवं दतिया की आकांक्षा राजपूत बधाई नृत्य की प्रस्तुति देंगी।
रविवार 31 अगस्त को राधाष्टमी पर संपूर्ण दिवस नृत्य एवं भक्ति गायन के कार्यक्रम होंगे। डिंडोरी के तुलेश्वर भार्वे द्वारा गोण्ड जनजातीय एवं धनीराम बगदरिया द्वारा बैगा जनजातीय कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। जबकि सागर की रचना तिवारी बधाई नृत्य, सतना के अमितेश सेन अहिराई नृत्य तथा दमोह के प्रदीप, नितिन अग्रवाल एवं साथी कलाकरों द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। रासलीला समारोह अंतर्गत 27 से 30 अगस्त के निर्धारित कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 5:30 बजे से प्रारंभ होंगे। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है।
Created On :   27 Aug 2025 5:22 PM IST