शराब के नशे में वाहन चलानों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

शराब के नशे में वाहन चलानों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे द्वारा यातायात पुलिस स्टॉफ के साथ शहर के विभिन्न चौराहों पर वाहन चैकिंग लगाकर शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। चैकिंग दौरान तीन चार पहिया वाहन चालक एवं एक स्कूटी वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में थाना में खडे करवाये गये। जिसका प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा उक्त वाहन चालकों को 35000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। वहीं शहर के अन्दर चैकिंग लगाकर नाबालिक वाहन चालकों की चैकिंग की गई। नाबालिक द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर चालानी कार्यवाही के साथ समझाइश दी गई। वाहन चैकिंग में 20 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 42900 रूपये समन शुल्क वसूला गया। वाहन चैकिंग के दौरान सूबेदार संजय सिंह जादौन, उप निरीक्षक सरिता तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक आमोद तिवारी, प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह, आरक्षक पवन तिवारी, सुम्मेर सिंह व रविकरण राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   9 Aug 2023 6:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story