पन्ना: यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा व ऑटो पर की चालानी कार्यवाही

यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा व ऑटो पर की चालानी कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। काफी दिनों से नगर के बस स्टैण्ड सहित अन्य स्थलों पर आटो व ई-रिक्शा द्वारा मनमर्जी तरीके से वाहन पार्क किए जाने व यहां-वहां धमाचौकडी कर यातायात बाधित करने की जानकारी मिल रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार ज्योति दुबे द्वारा आज विभिन्न ई-रिक्शा व ऑटो पर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें सभी ऑटो व ई-रिक्शा के दस्तावेज जैसे लाईसेंस, रजिस्ट्रेशन, बीमा सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। यातायात थाना प्रभारी ज्योति दुबे द्वारा बताया गया कि विशेष अभियान के तहत २० वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए १५ हजार रूपए की राशि वसूली की गई है। इसके अलावा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की भी सलाह दी गई। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक कमलेश सहित अन्य स्टॉफ शामिल रहा।

Created On :   6 Dec 2023 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story