- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उपार्जन कार्य के संबंध में दिया...
पन्ना: उपार्जन कार्य के संबंध में दिया प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में धान एवं ज्वार उपार्जन केंद्रों के प्रबंधक, खरीदी प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर और गुणवत्ता सर्वेयर को उपार्जन कार्य के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला आपूर्ति अधिकारी सहित सहायक आयुक्त सहकरिता, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं वेयरहाउस, जिला सहकारी बैंक, खाद्य व सहकारिता विभाग के मैदानी अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में धान, ज्वार के गुणवत्ता का परीक्षण, उपार्जन के बारे में आवश्यक तैयारियां, भारत सरकार के पोर्टल में खरीदी केंद्रों में भौतिक एवं मानव संसाधन की सुविधा तथा फोटो अपलोड करने के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार जिले में उपार्जन का कार्य एक दिसम्बर से शुरू हो गया है।
यह 19 जनवरी तक संचालित होगा। किसान अपनी सुविधा अनुसार वर्तमान में संचालित 33 खरीदी केंद्रों में किसी भी केंद्र में स्लॉट बुक कराकर अपनी उपज समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से एवं परिवहन व्यय रोकने के लिए इस बार अधिकांश खरीदी केंद्र कवर्ड गोदामों में बनाए गए हैं जिससे कि सुगमता से खरीदी, भंडारण और किसानों का त्वरित भुगतान हो सके। सभी केंद्रों में एक-एक शासकीय कर्मचारी को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो उपार्जन से संबंधित संपूर्ण नियंत्रण रखेंगे। इसके अतिरिक्त अनुभाग व जिला स्तर पर भी मॉनिटरिंग तथा पर्यवेक्षण के लिए उपार्जन समिति गठित की गई है।
Created On :   8 Dec 2023 1:26 PM IST