पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग नवोदय विद्यालय के समीप चार घंटे के अंतरराल में पलटे दो वाहन

पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग नवोदय विद्यालय के समीप चार घंटे के अंतरराल में पलटे दो वाहन

डिजिटल डेस्क, बृजप़ुर नि.प्र.। निर्माणाधीन पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग सडक़ हादसे का पर्याय बना हुआ है। सडक़ के निर्माण कार्य में लोगों की सुरक्षा की अनदेखी के चलते हादसे हो रहे है। आज दिनांक १० सितम्बर की रविवार को बृजपुर से पहाडीखेरा की ओर नवोदय विद्यालय के समीप सडक़ मार्ग में ०४ घंटे के अंतरराल में ०२ वाहनों के पलटकर र्दुघटनाग्रस्त हो जाने की घटना सामने आई है। वाहनों के पलटने से वाहनों में सवार घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए पन्ना जिला चिकित्सालय भेजा गया। पहली घटना सुबह लगभग ११ बजे की बताई जा रही है। छतरपुर जिले के नौगांव से आधा दर्जन लोग बृहस्पति कुण्ड भ्रमण करके पन्ना की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में नवोदय विद्यालय के समीप सडक़ मार्ग में निर्माणाधीन सडक़ मार्ग की गिट्टी टायर में फंस जाने के कारण गाडी पलट गई जिससे वाहन में सवार कुल ५ लोग घायल हो गए।

घायलों में सौम्या गुप्ता पुत्री राकेश गुप्ता उम्र २३ वर्ष निवासी नौगांव, नंदनी ओमरे पुत्री दिनेश ओमरे उम्र २० वर्ष निवासी नौगांव, रेणू पति जीतेन्द्र भदौरिया उम्र ४२ वर्ष नौगांव, वीरेन्द्र गुप्ता पिता देवेन्द्र गुप्ता उम्र २४ वर्ष नौगांव, गौरव पटेरिया पिता राजू पटेरिया उम्र ३५ वर्ष घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को लगी जिसके बाद १०० डायल वाहन से सभी घायलों को पायलट सचिन कुशवाहा, चालक प्रधान आरक्षक अशोक कुमार द्वारा जिला अस्पताल पन्ना ले जाकर भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि सौम्या गुप्ता तथा गौरव पटेरिया को अधिक चोटें आई है। वाहन गौरव पटेरिया चला रहा था। इस घटना के बाद पहाडीखेरा मार्ग मेंं ही नवोदय विद्यालय के पास दूसरी वाहन पलटने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पवई से शिक्षक अमित जैन तथा अपनी पत्नी, बच्ची तथा तीन अन्य शिक्षकों के साथ गाडी से नागौद रोड होकर जवाहर नवोदय विद्यालय रमखिरिया जा रहे थे। जब वह पहाडीखेरा मार्ग रमखिरिया विद्यालय के समीप पहुंचे तो सडक़ मार्र्ग में पडी खुली गिट्टी जिसमें रोलर नहीं चला है उस गिट्टी से गाडी का टायर फट गया और उनकी गाडी करीब २० फिट दूर जाकर पलटकर र्दुघटनाग्रस्त हो गई जिससे कार में सवार लोग घायल हो गए। घटना के बाद निजी वाहन से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। बताया जाता है कि अमित जैन की पुत्री को ज्यादा चोटें आईं हैं।

Created On :   11 Sept 2023 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story