पन्ना: सूने घर में घुसे अज्ञात चोरों ने नगदी सहित लाखों के सोने-चाँदी के जेवरात किए चोरी

सूने घर में घुसे अज्ञात चोरों ने नगदी सहित लाखों के सोने-चाँदी के जेवरात किए चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर स्थित न्यू कॉलोनी सिविल लाईन चर्च के पीछे एक सूने घर में घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रूपए के सोने-चाँदी के जेवर तथा लगभग ०१ लाख ४५ हजार रूपए नगदी की चोरी किए जाने की वारदात सामने आई है। चोरों द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद घर के दरवाजे में जिस ताले को तोडकर वारदात को अंजाम दिया गया उस ताले के स्थान पर दूसरा ताला लगा होना पाया गया है। चोरी की सनसनीखेज वारदात को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पन्ना शहर स्थित न्यू सिविल लाईन चर्च के पीछे निवासरत मोहम्मद साहिद सिद्दकी अपने परिवार के साथ दिनांक ०१ दिसम्बर २०२३ को करीब शाम ०७ बजे रवाना होकर उदयपुर राजस्थान चले गए थे।

दिनांक ०९ दिसम्बर २०२३ की रात्रि करीब ०९ बजे पन्ना वापिस लौटकर जब साहिद सिद्दकी अपने घर पहँुचे तो देखा कि घर के दरवाजे पर जो ताला लगाकर वह गए थे वह ताला दरवाजे पर नहीं लगा हुआ था। दरवाजे में दूसरे ताले में जब उन्होंने अपनी चाबी लगाई गई तो ताला चाबी से खुला नहीं तब उनके द्वारा ताला तुडवाया और घर के अंदर दाखिल हुए तो अंदर वाले घर के दरवाजे का ताला टूटा था घर के अंदर रखी उनकी माँ की एवं पिता की अलमारी खुली पडी थी और दोनों अलमारियों से लाखों रूपए के सोने-चाँदी के जेवर और नगदी की चोरी हो चुकी थी।

सोने के यह जेवर ले गए चोर

अज्ञात चोर द्वारा सोने के जो जेवर चोरी किए गए है उसमें अलमारी में रखे चार सोने के कडे वजनी ढाई तोला, सोने की चैन ढाई तोला, सोने की अँगूठी एवं सोने की कील एक आना, एक जोडी झाला आठ आना, एक जोडी सोने के झुमके आठ आना की चोरी हुई है। चोरी की वारदात में चांदी के जो जेवर चोरी हुए है उनमें चांदी के एक जोडी पायलें ८ तोला, एक चाँदी का कमरबंद डोरा २५० ग्राम, चांदी की बेंदी एक तौला शामिल है।

अलमारी में रखी बच्चों की गुल्लक के साथ लाखों की नगदी भी हुई चोरी

फरियादी मोहम्मद साहिद ने बताया कि सोने-चाँदी के जेवरों के अलावा उनके अलमारी में रखे रूपए एवं गुल्लक तथा पिता की अलमारी में रखी रकम की चोरी हुई है कुल मिलाकर नगद रकम की चोरी ०१ लाख ४५ हजार रूपए से भी अधिक है जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। मोहम्मद साहिद ने घटना की पूरी रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५४, ३८० के तहत मामला कायम कर लिया गया है तथा पुलिस द्वारा विवेचना शुरू की गई है। अब देखना यह होगा कि पुलिस लाखों रूपए के सोने-चाँदी के जेवरात नगदी की इस चोरी की वारदात का खुलासा करने में कब तक सफल होती है।

Created On :   12 Dec 2023 10:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story