Panna News: पुल का निर्माण नहीं होने से बडागांव के मरहा मोहल्ला के ग्रामीण परेशान

पुल का निर्माण नहीं होने से बडागांव के मरहा मोहल्ला के ग्रामीण परेशान
  • पुल का निर्माण नहीं होने से बडागांव के मरहा मोहल्ला के ग्रामीण परेशान
  • बरसात में नाले में पानी भरने से अक्सर हो जाता है आवगमन बंद

Panna News: पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत देवेन्द्रनगर के समीप स्थित ग्राम पंचायत बडागांव के मजरे मरहा में रह रहे ग्रामीण परिवारों को बरसात के दौरान नाले पर पुल का निर्माण नहीं होने की वजह से आए दिन परेशानियों का सामना करना पडता है। बरसात अधिक होने पर स्थिति यह होती है कि मरहा बस्ती के लोगों का आवगमन पूरी तरह से ठप्प हो जाता है बताया गया है कि मिढासन नदीं के उदगम स्थल का नाला है। नाला उस पार बडागांव के १०० से भी अधिक परिवार वर्षाे से रह रहे हैं जिनको की पुल निर्माण नहीं होने की वजह से आवागमन में परेशानी होती है। आम दिनों में तो नाला सूखा होने की वजह से समस्या अधिक नहीं रहती किन्तु बारिश में नाले में पानी का बहाव शुरू होने के चलते लोगों को समस्या होने लगती है और नाले को पार कर बडागांव पहुंचने में भी लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बरसात होने पर नाले में बहाव जब बढ जाता है तो लोग इस पार से उस पार और उस पार से इस पार नहीं आ पाते। समस्या के निदान को लेकर मरहा मोहल्ला में रहने लोगो द्वारा पुल के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है परंतु उनकी समस्या के समाधान के लिए न तो प्रशासन द्वारा न ही जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान दिया जा रहा है।

Created On :   4 July 2025 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story