- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शाला बंद होने का ग्रामीणों ने भेजा...
पन्ना: शाला बंद होने का ग्रामीणों ने भेजा वीडियो, जिला पंचायत सीईओ ने सात को जारी किए नोटिस
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार को लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जहां स्कूलों को सत्त रूप से निगरानी शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों से करवाई जा रही है वहीं आमजनों से विद्यालयों के संबध में सूचना एवं जानकारी मिलने पर लापरवाहों पर त्वरित रूप से कार्यवाही की जा रही है। पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत जनशिक्षा केन्द्र बराछ के अंतर्गत आने वाली शासकीय माध्यमिक शाला कुल्हुआ के दिनांक ०६ दिसम्बर २०२३ को प्रात: १०:३० बजे के बाद शाला बंद होने का वीडियो ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत सीईओ के व्हाट्सएप पर प्रेषित किया गया जिसमें शाला बंद थी तथा छात्र-छात्रायें संस्था के बाहर शाला खुलने का इंतजार करते हुए पाए गए ग्रामीणों की वीडियो बनाकर व्हाट्सएप में प्रेषित सूचना को गंभीर से लेते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जन शिक्षा केन्द्र उच्चतर माध्यामिक विद्यालय बराछ सुधीर कुमार द्विवेदी सहित माध्यमिक शाला कुल्हुआ के प्रभारी प्रधान अध्यापक, माध्यमिक शिक्षक नारायण लखेरा, सहायक शिक्षक दुर्गा प्रसाद राय, प्राथमिक शिक्षक रोहित खरे, प्रेमलता गुप्ता, दृगपाल, अतिथि शिक्षक अभिलाषा खरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जन शिक्षक के निरीक्षण में मिली पाठशाला बंद, चार को नोटिस जारी
दिनांक ०७ दिसम्बर को शाहनगर विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले जनशिक्षा केन्द्र हाई स्कूल सुड़ौर द्वारा प्रात: ११ बजे के बाद विद्यालयों एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला हरवंशपुरा का अवलोकन किया गया। शाला बंद पाई गई तथा छात्र-छात्रायें संस्था के बाहर शाला खुलने का इंतजार करते पाए गए। जिसकी जानकारी जनशिक्षक एवं बीआरसी शाहनगर द्वारा शाला बंद होने का पंचनामा फोटो सर्वशिक्षा अभियान के व्हाट्सएप गु्रप में प्रेषित की गई। स्कूल बंद होने पर जन शिक्षक द्वारा छात्रों की लाईन लगाकर प्रार्थना करवाई गई। पूरी जानकारी जिला पंचायत सीईओ के संज्ञान में आने पर उन्होंने शाला में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधान अध्यापक श्रीमती अर्चना बृजपुरिया, प्राथमिक शिक्षक देवव्रत पाण्डेय, जय सिंह राणा, अतिथि शिक्षक प्रतीक मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।
Created On :   8 Dec 2023 1:34 PM IST