- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उप निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्र...
नगरीय निकाय उप निर्वाचन: उप निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्र निर्धारित
- पन्ना जिले में पंचायत एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन अंतर्गत
- उप निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्र निर्धारित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में पंचायत एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य तथा पार्षद के एक-एक पद पर एवं सरपंच के दो पद पर उप चुनाव के लिए मतदान केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। गुनौर विकासखण्ड में जनपद पंचायत गुनौर के वार्ड क्रमांक 14 में जपं सदस्य पद के मतदान के लिए शासकीय पंचायत भवन सिठौली, शासकीय माध्यमिक शाला नवीन भवन सिठौली, शासकीय माध्यमिक शाला बमुरहिया, शासकीय प्राथमिक शाला धनोखर, शासकीय माध्यमिक शाला सरहंजा, शासकीय माध्यमिक शाला भटगंवा, शासकीय प्राथमिक शाला एल्हा, शासकीय प्राथमिक शाला मजवाहा, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला श्यामरडांडा, शासकीय हाईस्कूल श्यारमडांडा तथा शासकीय माध्यमिक शाला ढेडा में मतदान केन्द्र मनाया गया है।
यह भी पढ़े -कलेक्टर ने टीएल बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर समयावधि में निराकरण के दिए निर्देश
इसी तरह शाहनगर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सारंगपुर में सरपंच पद के मतदान के लिए शासकीय माध्यमिक शाला सारंगपुर, शासकीय माध्यमिक शाला अतिरिक्त कक्ष सारंगपुर तथा शासकीय प्राथमिक शाला सलैया समारी में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है जबकि पवई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पलोही में सरपंच पद के मतदान के लिए शासकीय माध्यमिक शाला पलोही, शासकीय माध्यमिक शाला गुडमनिया और शासकीय प्राथमिक शाला मनिया में मतदान केन्द्र की स्थापना की गई है। नगर परिषद अजयगढ के वार्ड क्रमांक 14 में पार्षद पद के मतदान के लिए शासकीय प्राथमिक शाला माधौगंज अजयगढ में मतदान केन्द्र बनाया गया है।
यह भी पढ़े -खाद्यान एवं सामग्री की हेराफेरी के मामले में विक्रेता को पांच वर्ष का कठोर कारावास, जसवंतपुरा की उचित मूल्य दुकान बलगहा का मामला
Created On :   4 Sept 2024 10:47 AM IST