- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अवैध रेत परिवहन पर टै्रक्टर को रोका...
पन्ना: अवैध रेत परिवहन पर टै्रक्टर को रोका तो खनिज विभाग की टीम में शामिल होम गार्डस सैनिक के साथ हुई मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले में रेत का अवैध रूप से उत्खनन एवं परिवहन धडल्ले से जारी है। अजयगढ तहसील स्थित केन नदीं सहित रेत खदान क्षेत्रों के साथ ही निजी भूमि पर रेत के अवैध उत्खनन को जहां रेत माफिया अंजाम दे रहे है वहीं अवैध रूप से अजयगढ तहसील क्षेत्र में बडी संख्या में टै्रक्टर ट्रालियों में भरकर लाई जा रही रेत पन्ना नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में देखी जा रही हैै। रेत के इस अवैध कारोबार से जुडे लोगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि जब कभी खनिज विभाग छोटी मोटी कार्यवाही भी करता है तब रेत से जुडे अवैध करोबार से जुडे दबंग चुनौती बनकर सामने खडे होते हैं। आज कुछ ऐसा ही मामला पन्ना-अजयगढ मार्ग स्थित दहलान चौकी में सामने आया जहां पर खनिज विभाग की टीम अवैध रूप से ट्रालियों में रेत भरकर अजयगढ से पन्ना की ओर आने वाले टै्रक्टरों की जांच की कार्यवाही के लिए पहँुची थी कार्यवाही के दौरान खनिज विभाग की टीम द्वारा अवैध रूप से रेत के परिवहन के मे मामलें में रेत से भरी तीन ट्रालियां मय टै्रक्टर के साथ जप्त की गई है वहीं अवैध रूप से ट्राली में भरी रेत को ले जा रहे टै्रक्टर चालक को जब जांच कार्यवाही के लिए खनिज विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर होम गार्डस सैनिक द्वारा रोका गया तो ट्रैक्टर चालक और उसके साथ चल रहे मोटर साइकिल चालक द्वारा होम गार्डस सैनिक के साथ लात-घूसों से मारपीट की गई तथा रेत को बीच सडक़ में अनलोड कर चुनौती देते हुए टै्रक्टर ट्राली लेकर भाग गए और कार्यवाही के लिए पहँुची खनिज विभाग की टीम हांथ मलते रह गई। पूरे वाक्या को लेकर मारपीट की घटना के शिकार हुए होम गार्डस सैनिक सब्बीर खान पिता मुबारक खान उम्र ५१ वर्ष निवासी रानीगंज द्वारा सिविल लाईन चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर सिविल लाईन में आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३५३, ३३२, १८४, २९४, ५०६, ३४ आईपीसी के तहत मामला कायम कर जांच में लिया गया है।
इस तरह हुई घटना
फरियादी नगर सैनिक सब्बीर खान ने बताया कि आज दिनांक ११ दिसम्बर २०२३ को खनिज अधिकारी रवि पटेल के आदेश पर सहायक खनिज अधिकारी राजकुमार गुप्ता के साथ वह एवं सैनिक रूप सिंह यादव, राम खिलावन यादव टीम के साथ अजयगढ घाटी मार्ग में रेत के परिवहन की जांच के लिए गए हुए थे सुबह करीब १०:१५ बजे दहलान चौकी स्थित ढाबा में एक टै्रक्टर ट्राली क्रमांक एमपी-३५ एए-३८७६ जिसकी ट्राली में रेत भरी हुई थी। स्टॉफ के साथ खनिज अधिकारी चेकिंग हेतु रोका गया उसी समय मोटर साइकिल से एक लडक़ा पहँुचा गया और ट्रैक्टर रोकने को लेकर विवाद करते हुए गाली-गलौंच करने लगा तथा विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट की गई तथा रेत को वहीं सडक़ पर खाली कर करके ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्राली के साथा भाग गया। इसके साथ ही साथ उसका साथी भी मोटर साइकिल से वहां से भाग गया दोनों द्वारा जाते वक्त जान से मारने की धमकी दी गई। मारपीट से नगर सैनिक सब्बीर को पीठ में, हांथ में, गर्दन में चोटें आने बताया गया है।
Created On :   12 Dec 2023 11:00 AM IST