पन्ना: रेसक्यू कर सुरक्षित निकाला गया कुंए से जंगली सुअर

रेसक्यू कर सुरक्षित निकाला गया कुंए से जंगली सुअर

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई के ग्राम पिपरिया तिवारी के समीप स्थित कुंए में जंगली सुअर आज गुरूवार १४ दिसम्बर को गिर गया। कुंए में गिरे सुअर को देखकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल द्वारा जंगली सुअर को कुंएं से सुरक्षित निकालने हेतु रेस्क्यू टीम गठित की गई तथा रेस्क्यू में लगने वाले सामग्री रस्सी इत्यादि के साथ रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया। जहां पर रेस्क्यू टीम द्वारा ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित तरीके से कुंंए मेंं गिरे सुअर को निकाला गया तथा बाद में उसे वाहन से ले जाकर जंगल में छोडे जाने की कार्यवाही की गई। रेस्क्यू टीम में वन रक्षक मनीष वर्मा नरेन्द्र राठौर आदि की सराहनीय भूमिका रही। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जंगली क्षेत्र होने की वजह से आए दिन वन्यप्राणी गांव के आसपास पहँुच जाते है।

Created On :   15 Dec 2023 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story