पन्ना: पुराने रंजिश को लेकर महिला के साथ मारपीट

पुराने रंजिश को लेकर महिला के साथ मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के शाहनगर के ग्राम घाट महगंवा में एक २३ वर्षीय महिला के साथ पुरानी रंजिश के चलते उसके गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है। फरियादी महिला लक्ष्मीबाई पति रामायण सिंह राठौर द्वारा घटना की रिपोर्ट शाहनगर थाने में दर्ज कराई है। जिसमें फरियादी महिला ने पुलिस को बताया कि दिनांक १३ दिसम्बर की शाम को करीब ०६:३० बजे अपने घर के दरवाजे के पास सडक़ में खडी थी उसी समय उसके गांव का ही परम सिंह राठौर वहां पहँुचा और पुरानी बुराई पर गालियां देने लगा। रोकने पर वहीं पडी छिवला की लकड़ी से मारपीट की जिससे मांथे,बांयी आँख के नीचे व कमर के दाहिने तरफ चोट लगी है। चिल्लाने पर गांव के भारत सिंह राठौर ने बीच-बचाव किया व घटना देखी है। जाते समय आरोपी पदम सिंह उसे कह रहा था कि यदि रिपोट की तो जान से खत्म कर दँूगा।

Created On :   15 Dec 2023 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story