पन्ना: मोटरसाइकिल से गिरकर महिला घायल

मोटरसाइकिल से गिरकर महिला घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के पन्ना-अमानगंज रोड पर मोटरसाइकिल से गिरकर एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला के घायल हो जाने की जानकारी सामने आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा रानी आदिवासी उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम बिलहटा जो अपने पुत्र किशोरी के साथ पन्ना पेंशन के रुपए निकालने बैंक आई थी और बैंक से वापिस अपने $गृह ग्राम जा रही थी तभी अचानक अमानगंज घाटी के पास मोटरसाइकिल का टायर सडक़ के गड्ढे में आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वृद्ध महिला मोटरसाइकिल से गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। आसपास के लोगों के द्वारा मदद करते हुए 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर 108 एम्बूलेंस वाहन मौके पर गया एवं घायल महिला को लेकर जिला चिकित्सालय पन्ना भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा घायल महिला को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। वहीं घायल महिला के सिर एवं मुंह में गंभीर चोटे बताई जा रही हैं घायल महिला का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।

Created On :   10 Dec 2023 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story