- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- यात्री बस की टक्कर से महिला घायल,...
पन्ना: यात्री बस की टक्कर से महिला घायल, सिर पर टोकरी रखकर सब्जी बेंचने जाते समय हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर के बाईपास रोड में स्थित परिवहन अधिकारी कार्यालय के सामने एक बेलगाम यात्री बस की टक्कर से सिर पर टोकरी लेकर सब्जी बेंचने जा रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे बेहोशी की हालत में परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है जहां महिला की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। घटना के संबंध में घायल महिला के पुत्र अशोक प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मां कुंता बाई प्रजापति उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी धाम मोहल्ला पन्ना प्रतिदिन की भांति सुबह सब्जी बेंचने निकली थी जो बीडी कॉलोनी में सब्जी बेचने के बाद परिवहन अधिकारी कार्यालय की तरफ से पुराना पन्ना की ओर जा रही थी तभी एक बेलगाम यात्री बस ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह घायल होकर बेहोश हो गई। यात्री बस का चालक बस को मौके पर छोडक़र भाग खड़ा हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है।
Created On :   10 Dec 2023 11:32 AM IST