- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- खुद को वकील बताकर महिला ने जीता...
Pune City News: खुद को वकील बताकर महिला ने जीता भरोसा, फिर युवक को किया ब्लैकमेल

- दुष्कर्म कराने की भी कोशिश
- मांगे दो लाख रुपए, कहा- नहीं दिए तो कर दूंगी बदनाम
भास्कर न्यूज, पुणे। महिला ने खुद को हाईकोर्ट की वकील बताकर व्यक्ति के परिवार में आना-जाना शुरू किया और बहन बनकर युवक से दोस्ती की। अलग-अलग बहाने बनाकर महिला युवक को कई स्थानों पर साथ ले गई। आरोप है कि महिला ने व्यक्ति को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की, उसके बाद जबरन शादी का दबाव बनाने लगी और अंत में महिला ने दो लाख रुपए के लिए ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी और कहा कि रुपए नहीं दिए तो आपत्तिजनक फोटो वायरल कर देगी। परेशान व्यक्ति ने कोथरूड पुलिस में शिकायत की है
45 वर्षीय शिकायतकर्ता विश्वनाथ कदम पत्नी और दो बच्चों के साथ चंदगढ़ के ढोलगरवाड़ी गांव में रहते हैं और रोबो ऑपरेटर के रूप में काम करते हैं। शिकायत के अनुसार 7 नवंबर 2024 को वे परिवार और मित्रों के साथ तुलजापुर दर्शन के लिए गए थे, जहां उनकी पहचान पुणे की रहने वाली महिला गौरी प्रह्लाद वांजले से हुई। उसके बाद महिला लगातार फोन कर युवक के घर आने लगी और उनके परिवार को भरोसे में लेकर कहने लगी कि मैं तुम्हें भाई मानती हूं, मैं हाईकोर्ट में वकालत करती हूं, बड़े-बड़े लोगों को जानती हूं, तुम्हारे सभी काम करवा दूंगी।
शिकायत में कहा गया है कि महिला ने पहले बेलगांव स्थित मंदिर जाने के बहाने युवक को बुलाया और रास्ते में उससे अनुचित नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की। युवक ने विरोध किया तो महिला ने अश्लील बातें कहकर दबाव बनाया। वह कई दिनों तक युवक के घर में रुकी, परिवार का भरोसा जीता, फिर बार-बार अलग-अलग बहाने बनाकर उसे बुलाने लगी। एक बार पैसे मांगे तो युवक ने मना कर दिया, लेकिन उसने युवक के छोटे भाई से ऑनलाइन 2000 रुपए मंगवा लिए। कुछ दिनों बाद महिला ने मंदिर दर्शन और जरूरी काम का कारण बताकर चंदगढ़ बस स्टैंड पहुंचने को कहा। वहां उसने सार्वजनिक शौचालय न होने का बहाना बनाकर लॉज में ले जाने को कहा और कमरे में बुलाकर युवक को पकड़ने और गलत हरकत करने की कोशिश की, जिसे युवक ने तुरंत टाल दिया।
शिकायत के अनुसार बाद में महिला ने युवक की पत्नी को फोन कर कहा कि वह सहेली और परिवार के साथ काशी दर्शन पर जा रही है और भाई होने के नाते युवक को भी भेजें। पत्नी ने भरोसे में आकर युवक को पुणे भेजा, लेकिन जब शिकायतकर्ता पुणे पहुंचा, तो महिला उसे अपने घर ले गई, उसका मोबाइल रख लिया और कहा कि दोनों का काशी जाने का टिकट उसने बुक कराया है।
युवक का आरोप है कि वह रात में बेडरूम में सो रहा था, तभी महिला ने उसे कुछ पिलाया और दुष्कर्म करने की कोशिश की। युवक किसी तरह वहां से निकलने लगा तो महिला ने धमकाते हुए कहा कि अगर यहां से गए तो मैं तुम्हारे साथ बुरा कर दूंगी। जो मैं कहूं, वैसा ही करना पड़ेगा। अगले दिन महिला ने धमकी देकर युवक को मुंबई एयरपोर्ट ले गई और जबरन काशी ले गई। काशी में वह पुजारियों के सामने भी यह कहकर दबाव बनाती रही कि युवक के साथ कुछ बुरा होने वाला है, इसलिए उसे सोने की अंगूठी पहननी होगी। पुणे लौटकर महिला युवक को सीधे ज्वेलरी दुकान ले गई और अंगूठी पहनवाई। उसके बाद उसने धमकाना शुरू किया कि मेरे साथ शादी करो, नहीं तो अभी के अभी दो लाख रुपए दो वरना तुम्हारी बदनामी कर दूंगी और पुलिस में झूठा मामला दर्ज कर दूंगी।
मैंने बहुत से लोगों को फंसाया है-
शिकायत के अनुसार युवक ने किसी तरह वहां से निकलकर गांव चंदगढ़ लौटकर पत्नी को सब बताया। उसके बाद महिला ने अलग-अलग नंबरों से कॉल कर युवक को धमकाना शुरू किया कि मैंने बहुत से लोगों को ऐसे फंसाया है। अगर दो लाख रुपए नहीं दिए तो तुम्हारे फोटो वायरल कर दूंगी। युवक और उसकी पत्नी कोल्हापुर जाकर महिला द्वारा दी गई सभी वस्तुएं वापस कर आए और स्पष्ट कहा कि वे कोई संबंध नहीं रखना चाहते। कोथरूड पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   26 Nov 2025 5:56 PM IST












