- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मां के पास सो रहे 11 माह के बच्चे...
Pune News: मां के पास सो रहे 11 माह के बच्चे को दबोच ले गया तेंदुआ, दर्दनाक घटना से आक्रोश

- दौंड तहसील के दहिटणे गांव की घटना
- मां के पास सो रहे 11 माह के बच्चे को दबोच ले गया तेंदुआ
- बकरियां चराने के लिए खेत में बनाया डेरा
Pune News. मां के बगल में सो रहे 11 माह के बच्चे को तेंदुआ दबोच ले गया। मंगलवार मध्यरात्रि को हुई घटना की जानकारी मिलते ही पुणे की रेस्क्यू टीम, दौंड वन विभाग की टीम और पुलिस बुधवार सुबह से ही बच्चे की खोज में जुट गई है। दौंड वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल काले ने बताया कि बुधवार रात तक बच्चा नहीं मिला था। मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
बकरियां चराने के लिए खेत में बनाया डेरा
दहिटणे गांव के पास खेत में बकरियों को चराने के लिए धुला बालू भिसे नामक चरवाहे ने डेरा डाला हुआ है। मंगलवार रात वह अपनी पत्नी और 11 माह के बच्चे के साथ सो रहे थे। इसी बीच गन्ने के खेत में तेंदुआ आया और मां के पास सो रहे बच्चे को दबोचकर गन्ने के खेत में भाग गया। बच्चे के माता-पिता चीखने लगे, लेकिन तब तक तेंदुआ बच्चे को ले जा चुका था। घटना की जानकारी दौंड वन विभाग को दी गई। उसके बाद से ही बच्चे की तलाश में प्रशासन जुट गया। पुणे की रेस्क्यू टीम, दौंड वन विभाग का दस्ता और पुणे विभाग के सहायक वन संरक्षक दीपक पवार, दौंड के वन परिक्षेत्र अधिकारी राहुल काले व यवत पुलिस बुधवार सुबह से ही बच्चे की तलाश कर रहे हैं, गन्ने का क्षेत्र बड़ा होने के कारण शाम तक बच्चा नहीं मिल पाया था।
इससे पहले भी हुई थी ऐसी घटना
इससे पहले भी इस क्षेत्र में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। 17 नवंबर 2024 को बोरीपारधी गांव के पास खेत में गन्ना कटाई कर रहे मजदूर के तीन माह के बच्चे को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया था। पिछले पांच माह में दौंड तहसील में तेंदुए के हमले में मौत होने की यह दूसरी घटना है। दौंड तहसील में बड़े पैमाने पर गन्ने के की फसल होती है। दहिटणे, खामगांव, राहू, वालकी, पारगांव, कानगांव, नानगांव, केडगांव सहित अन्य गांवों में तेंदुए पाए जाते हैं। तेंदुओं ने अब तक घरेलू पशुओं और मवेशियों पर हमला कर उन्हें मार डाला है। अब तेंदुओं ने इंसानों को भी शिकार बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे में जिन गांवों में तेंदुओं का विचरण होता है, वहां के नागरिकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पिंजरा लगा कर तेंदुओं को पकड़ने की मांग की है।
Created On :   30 April 2025 8:44 PM IST