सुप्रिया सुले ने कहा - हर शिवसैनिक ठाकरे, कोई ताकत उन्हें खत्म नहीं कर सकती

  • बालासाहब ठाकरे का योगदान महाराष्ट्र और देश के लिए अविस्मरणीय
  • हर शिवसैनिक ठाकरे

Pimpri chinchwad. राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को कहा कि शिवसेना का हर कार्यकर्ता ठाकरे है, ठाकरे नाम नहीं ब्रांड है जिसे कोई ताकत खत्म नहीं कर सकती। वे हिंजवडी आईटी पार्क क्षेत्र का दौरा के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने की संभावनाओं पर पूछे गए सवाल पर सुप्रिया सुले ने कहा, ठाकरे कोई साधारण नाम नहीं, बल्कि एक भावना है। स्वर्गीय बालासाहब ठाकरे का योगदान महाराष्ट्र और देश के लिए अविस्मरणीय है। इतिहास जब लिखा जाएगा, तब बालासाहब ठाकरे के योगदान का उल्लेख स्वर्ण अक्षरों में होगा। उनके योगदान को कोई खत्म नहीं कर सकता। राज और उद्धव ठाकरे यदि एक साथ आते हैं तो यह सकारात्मक संकेत है और मैं उनका दिल से स्वागत करती हूं। शिवसेना एक विचारधारा है और उसमें हर कार्यकर्ता ‘ठाकरे’ है। कोई भी ताकत ठाकरे को खत्म नहीं कर सकती।

सुप्रिया सुले ने राज्य में बढ़ते अपराध दर को लेकर राज्य सरकार की निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, आज समस्त महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। अपराध बढ़ रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। हिंजवड़ी के मसले पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बार बार समय मांगा गया है, लेकिन उन्होंने अब तक समय नहीं दिया है।

Created On :   4 July 2025 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story