- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जालसाजी कर पुलिस आरक्षक बना मुरैना...
jabalpur News: जालसाजी कर पुलिस आरक्षक बना मुरैना का युवक ज्वाइनिंग से पहले गिरफ्तार

satna News । प्रदेश के दूसरे जिलों की तरह सतना में भी जालसाजी कर पुलिस आरक्षक बने युवक को ज्वाइनिंग से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड भी मंजूर कराई गई है। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2023 में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसके परिणाम घोषित होने के बाद फिजिकल टेस्ट कराए गए और दोनों में ही सफल रहे उम्मीदवारों के दस्तावेजों के सत्यापन समेत मेडिकल जांच की प्रक्रिया मई 2025 में शुरू की गई। पुलिस मुख्यालय से सतना को 163 नव आरक्षक आवंटित किए गए, जिनमें 141 ही उपस्थित हुए। इनमें ही आरोपी गौरव शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद 30 वर्ष, निवासी बेरई, जिला मुरैना भी शामिल था, उसके भी रिकार्ड जमा कराए गए थे।
साइबर टीम ने पकड़ी गड़बड़ी----
परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुए राज्य शासन ने सभी सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों का बारीकी से परीक्षण करने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत एसपी आशुतोष गुप्ता ने साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने रिकार्ड सत्यापन के दौरान यह पाया कि आरोपी गौरव शर्मा ने परीक्षा से एक सप्ताह पहले आधार कार्ड में बायोमेट्रिक पहचान अपडेट कराई और परीक्षा के ठीक बाद फिर से उसमें बदलाव कराया था। इस बात से गड़बड़ी का संदेह बढ़ गया, जिस पर साइबर सेल प्रभारी ने पुलिस कप्तान को अवगत कराया, तब एसपी ने हेड क्वार्टर डीएसपी वीरेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया।
एसआईटी ने जुटाए अहम साक्ष्य----
एसआईटी ने बेहद गोपनीय तरीके से जांच प्रारंभ कर सिलसिलेवार ढंग से साक्ष्य जुटाए, जिसके तहत आधार कार्ड सेंटर का पता लगाया गया, जहां आरोपी ने बायोमेट्रिक पहचान बदलवाई तो भोपाल से उसके दस्तावेज और फोटो लगा प्रवेश पत्र मंगवाकर मेडिकल के समय जमा कराए गए रिकार्ड से मिलान किया गया तो यह स्पष्ट हो गया कि परीक्षा में गौरव की जगह कोई और शामिल हुआ था, मगर आरोपी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी गई। उसे मेडिकल और रिकार्ड वेरीफिकेशन में सफल होने की सूचना देकर ज्वाइनिंग के लिए सतना बुलाया गया और 12 जून को यहां पहुंचते ही सिविल लाइन पुलिस की हिरासत में दे दिया गया, जहां आरोपी के खिलाफ जालसाजी की धाराओं में अपराध दर्ज कर पूछताछ शुरू की गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी गौरव ने मुरैना निवासी अमिताभ रावत के जरिए 10 लाख रुपए में साल्वर मनीष को परीक्षा में बैठाने का खुलासा किया है।
Created On :   13 Jun 2025 11:43 PM IST