लोकसभा: लोकसभा सदस्य गणेश सिंह की मांग, सतना में आई.आई.टी और एक कैंपस खोला जाए

लोकसभा सदस्य गणेश सिंह की मांग, सतना में आई.आई.टी और एक कैंपस खोला जाए
  • भारतीय जनता पार्टी लोकसभा सदस्य गणेश सिंह की मांग
  • सतना में आई.आई.टी और एक कैंपस खोला जाए

New Delhi News. भारतीय जनता पार्टी लोकसभा सदस्य गणेश सिंह ने बुधवार को लोकसभा में शिक्षा मंत्री से मांग की कि सतना में एक आई.आई.टी अथवा उसका एक कैंपस खोला जाए। गणेश सिंह ने इस लोक महत्व के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि वैसे सरकार की नीति है कि एक राज्य में एक ही आई.आई.टी होता हैं, जो हमारे राज्य मध्यप्रदेश में इंदौर में हैं परंतु इंदौर सतना से 700 कि मी दूर है जिसके चलते छात्रों को बहुत परेशानी होती है, इसलिए सतना में एक आई.आई.टी अथवा उसके कैंपस खोलने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वैसे किसी किसी बड़े राज्य में एक से अधिक भी आई.आई.टी हैं। भाजपा के ही सांसद आलोक शर्मा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि भोपाल में तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराकर पर्यावरण की दृष्टि से संरक्षित कराया जाए।

Created On :   30 July 2025 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story