- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पटवारी ने मांगी 15 हजार की रिश्वत,...
Satna News: पटवारी ने मांगी 15 हजार की रिश्वत, 5 हजार लेते ट्रेप
satna news। भूमि संबंधित प्रकरण में 15 हजार की रिश्वत मांगने वाले पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जिले की नागौद तहसील अंतर्गत शहपुर हल्का के पटवारी अमर सिंह कुशवाहा को आदेश प्रताप सिंह की शिकायत पर ट्रेप किया गया है। ग्राम दुबहियां निवासी आदेश प्रताप सिंह ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा में पटवारी के विरुद्ध शिकायत करते हुए बताया था कि भूमि के इत्तलाबी एवं बटांक दर्ज करने की एवज में पटवारी द्वारा 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई है।
ढाई हजार रुपए पहले ले लिए
लोकायुक्त एसपी सुनील पाटीदार ने बताया कि शिकायत सत्यापन के समय ढाई हजार रुपए पटवारी द्वारा ले लिए गए थे। इसके बाद रंगे हाथ पटवारी को पकडऩे के लिए गुरुवार को टीम गठित कर भेजी गई। नागौद में जनपद कार्यालय के सामने आरोपी पटवारी अमर सिंह कुशवाहा ने जैसे ही शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपए लिएए तभी उसे दबोच लिया गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान टीम का नेतृत्व डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार ने किया जबकि ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक उपेंद्र दुबे रहे।
Created On :   24 July 2025 10:12 PM IST