- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- भदैली अमावस्या पर चित्रकूट में 500...
Satna News: भदैली अमावस्या पर चित्रकूट में 500 पुलिस जवान तैनात

- मंदाकिनी के घाटों पर एसडीईआरएफ का पहरा
- घाटों की निगरानी के लिए एसडीईआरएफ के जवानों को जीवनरक्षक उपकरणों के साथ लगाया गया है।
Satna News: भदैली अमावस्या पर पवित्र नगर चित्रकूट में भक्तों का सैलाब उमडऩे की संभावना को देखते हुए एमपी और यूपी के प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ भीड़ प्रबंधन के लिए बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है, तो कई स्थानों पर रूट डायवर्ट की व्यवस्था लागू की गई है। रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल ने बताया कि मेला क्षेत्र में पुलिस और होमगार्ड के 500 जवान तैनात किए गए हैं।
इसके लिए पुलिस मुख्यालय से 160 और आईजी कार्यालय से 105 पुलिस जवानों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें एसएएफ की टुकड़ी भी शामिल है। इनके अलावा 4 उप पुलिस अधीक्षक भी भेजे गए हैं। वहीं जिला पुलिस बल और होमगार्ड के 250 अधिकारी-कर्मचारी मोर्चे पर उतारे गए हैं, जिनमें दोनों एडिशनल एसपी और 4 डीएसपी शामिल हैं। मंदाकिनी नदी के घाटों की निगरानी के लिए एसडीईआरएफ के जवानों को जीवनरक्षक उपकरणों के साथ लगाया गया है।
तीन स्थानों पर वाहन पार्किंग
प्रमुख मंदिरों के गर्भगृह के बाहर 3 शिफ्ट और शेष मेला क्षेत्र के लिए 2 शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। गुरुवार शाम को वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर व्यवस्था संभालने की समझाइश दी। दर्शनार्थियों के वाहनों के लिए रजौला, हनुमान धारा और पीलीकोठी क्षेत्र में अस्थायी पार्किंग बनाई गई हैं, तो वहीं भारी वाहनों का नगर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।
यूपी की तरफ भी रूट डायवर्ट
अमावस्या मेला के चलते पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सहूलियत और सुरक्षा को देखते हुए 21 अगस्त की सुबह से 25 अगस्त की मध्य रात्रि तक मार्ग परिवर्तन के साथ भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया है।
डायवर्ट किए गए रास्तों में जीरो प्वाइंट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से रेहुटिया तक, लोढवारा मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 731ए से धनुष चौराहा, देवांगना घाटी तक एमपी बार्डर तक, बेडी पुलिया चौराहा से निर्मोही अखाड़ा तक, शिवरामपुर तिराहा से पर्यटक तिराहा तक, चितरा-गोकुलपुर तिराहा से यार्ड लैंड स्कूल एमपी बार्डर तक, लैना बाबा तिराहा से संग्रामपुर तिराहा, खोही तिराहा, बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति एमपी बार्डर तक और भरतकूप तिराहा से रामसैया संग्रामपुर तिराहा तक भारी एवं मध्यम मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस अवधि में आपातकालीन स्थितियों में शामिल वाहनों के अलावा किसी को रियायत नहीं मिलेगी।
Created On :   22 Aug 2025 2:31 PM IST