- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- छोटे पुल से टमस नदी में गिरा युवक,...
Satna News: छोटे पुल से टमस नदी में गिरा युवक, तलाश में गोताखोर नाकाम

- छोटे पुल से टमस नदी में गिरा युवक
- तलाश में गोताखोर नाकाम
Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत माधवगढ़ में रपटा पुल से फिसलकर एक युवक बह गया, जिसका कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को तीन महिलाएं एक बच्चे के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए ऑटो में बैठकर माधवगढ़ जा रहीं थीं, तब सिविल लाइन चौराहे से एक युवक भी ऑटो में बैठ गया। तकरीबन साढ़े 4 बजे विसर्जन स्थल के पास उक्त युवक ऑटो से उतरकर बड़े पुल से दूसरी तरफ जाने के बजाय रपटा पुल की तरफ बढ़ गया, जिसमें बारिश के चलते काफी फिसलन और काई जमी थी। कुछ आगे बढ़ते ही अचानक पैर फिसलने से वह टमस नदी में जा गिरा और देखते ही देखते डूब गया। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन थाने में सूचना दी, जिस पर पुलिस टीम वहां पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं मिला। ऐसे में अब बुधवार सुबह एसडीईआरएफ को नदी में उतारा जाएगा। समाचार लिखे जाने तक लापता युवक की पहचान भी नहीं हो पाई थी।
Created On :   3 Sept 2025 1:02 PM IST