- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- घरेलू विवाद के बाद 3 बच्चों के साथ...
Satna News: घरेलू विवाद के बाद 3 बच्चों के साथ महिला ने खाया जहर, 3 की मौत

- घरेलू विवाद के बाद 3 बच्चों के साथ महिला ने खाया जहर, 3 की मौत
- जिला अस्पताल में भर्ती 5 वर्षीय बेटे की हालत गंभीर
Satna News: जिले की सीमा से उत्तर प्रदेश के इटमा-डुडैला गांव में पति से मामूली बहस के बाद महिला ने 3 बच्चों समेत जहर निगल लिया, इनमें से 3 की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चित्रकूट जिला अंतर्गत मारकुंडी क्षेत्र के इटमा-डुडैला निवासी बब्बू यादव और उसकी पत्नी ज्योति यादव 26 वर्ष, के बीच शनिवार शाम को तकरीबन 4 बजे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद युवक घर से बाहर चला गया। इस दौरान महिला ने आक्रोश में आकर घर में रखा जहरीला पदार्थ अपने बेटे दीपचंद (5), पुत्री चंद्रमा (4) और बुलबुल (1) को खिलाने के साथ खुद भी निगल लिया, जिससे कुछ देर में ही चारों की हालत बिगड़ने लगी। उधर जैसे ही यह बात महिला के परिजनों को पता चली तो निजी वाहन से आनन-फानन नजदीकी मझगवां हॉस्पिटल ले आए, मगर अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी डॉक्टर ने मासूम बुलबुल को मृत घोषित कर दिया।
जिला अस्पताल में थमी दो की सांसें ---
वहीं महिला और उसके दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, लेकिन सतना पहुंचने से पहले ही ज्योति की सांसें भी थम गईं, तो 4 साल की बेटी चंद्रमा ने भी कुछ देर बाद दम तोड़ दिया, जबकि महिला के बेटे दीपचंद को डॉक्टरों ने गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटनाक्रम से बब्बू और उसके परिजन सदमे की हालत में हैं, तो पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
Created On :   24 Aug 2025 4:27 PM IST














