Satna News: बांधी गांव में 6 वर्षीय बालक की कुएं में गिरने से मौत

काफी जद्दोजहद के बाद बालक को बाहर निकालकर तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया

Satna News: उचेहरा थाना अंतर्गत बांधी गांव में 6 वर्षीय बालक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को संजय पुत्र राजेश चौधरी अपने घर के आंगन में खेलते-खेलते बाहर निकल गया और बगल में ही बने सरकारी कुएं में जा गिरा।

इस दौरान आसपास मौजूद लोगों की नजर जैसे ही बच्चे की तरफ गई तो शोर मचाते हुए बचाव की कोशिश में जुट गए। कुछ लोग रस्सी के सहारे कुएं में उतरे तो किसी ने कांटा डाला। काफी जद्दोजहद के बाद बालक को बाहर निकालकर तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

Created On :   7 Aug 2025 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story