- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- धारकुंडी पुलिस ने 12.60 लाख के...
Satna News: धारकुंडी पुलिस ने 12.60 लाख के मवेशियों से लोड ट्रक किया जब्त, 4 गिरफ्तार

- आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
- आरोपियों ने अवैध रूप से मवेशियों को रीवा के सेमरिया क्षेत्र से बिक्री के लिए यूपी ले जाने का खुलासा कर दिया
Satna News: धारकुंडी पुलिस ने मवेशियों की तस्करी को नाकाम करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ एक ट्रक जब्त किया है। थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि गुरुवार रात को मुखबिर से मिली सूचना पर धारकुंडी तिराहे के पास नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक यूपी 71 सीटी 9144 को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 42 भैंस-पड़ा लोड मिले।
तब चालक शिवपूजन पुत्र सज्जन मिश्रा 25 वर्ष, निवासी कोण्डरपुर, जिला फतेहपुर और उसके साथियों मोहम्मद गुलफाम पुत्र शकील 20 वर्ष, निवासी कुर्रही, थाना बिसंडा, जिला बांदा, मोहम्मद अंसार पुत्र इस्लाम 20 वर्ष, निवासी बांदा (यूपी) समेत मोहम्मद अलीम पुत्र मेहदी हसन 31 वर्ष, निवासी रामनई, जिला रीवा से पशुओं की खरीदी-बिक्री व परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन आरोपी कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं कर पाए।
ले जा रहे थे यूपी
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अवैध रूप से मवेशियों को रीवा के सेमरिया क्षेत्र से बिक्री के लिए यूपी ले जाने का खुलासा कर दिया, जिनकी कुल कीमत 12 लाख 60 हजार रुपए निकाली गई, तो वहीं 8 लाख कीमत का ट्रक भी जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
Created On :   26 July 2025 2:13 PM IST