Satna News: पुलिस लाइन से थानों में भेजी गईं डायल 112, मगर फील्ड पर उतरने में अब भी पीएचक्यू से हरी झंडी नहीं

पुलिस लाइन से थानों में भेजी गईं डायल 112, मगर फील्ड पर उतरने में अब भी पीएचक्यू से हरी झंडी नहीं
  • पुलिस लाइन से थानों में भेजी गईं डायल 112
  • मगर फील्ड पर उतरने में अब भी पीएचक्यू से हरी झंडी नहीं

Satna News: डायल 112 सेवा के तहत सतना और मैहर जिले को आवंटित की गईं 35 एफआरवी बुधवार को पुलिस लाइन से थानों के लिए रवाना कर दी गईं। हालांकि इन्हें अभी फील्ड पर दौड़ाने की अनुमति नहीं मिली है। गौरतलब है कि बीते 14 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक दशक पुरानी डायल 100 के स्थान पर नई सर्वसुविधायुक्त गाडिय़ों को हरी झंडी दिखाकर जिलों के लिए भेज दिया था, मगर तकनीकी दिक्कतों के कारण पुलिस मुख्यालय से इनको सडक़ों पर उतारने की इजाजत नहीं मिली। ऐसे में सभी वाहन सतना और मैहर पुलिस लाइन में धूल खा रहे थे। दैनिक भास्कर के द्वारा यह बात उजागर करने पर सभी एफआरवी थानों में भेज दी गईं, पर मूल समस्या का समाधान अब भी नहीं हुआ है। नई व्यवस्था में पुलिस समेत फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, महिला और चाइल्ड हेल्पलाइन के लिए 112 पर फोन करने से ही मदद मिलने की बात कही जा रही है, मगर अभी अलग-अलग संचालित हो रहीं इन सेवाओं को एक साथ लाने और फिर सुचारू संचालन में समन्वय स्थापित नहीं हो पाया है, जिसके चलते नई गाडिय़ों के फील्ड पर उतरने में लगातार देरी हो रही है।

26 से बढक़र 35 हुईं एफआरवी ---

पूर्व में संयुक्त सतना जिले को 26 एफआरवी आवंटित की गईं थीं। मैहर जिला बनने के बाद 7 गाडिय़ां उसके हिस्से में चली गईं। नई व्यवस्था के तहत दोनों जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर व्यस्तता और कार्यक्षेत्र के विस्तार को देखते हुए पूर्व का कोटा बढ़ाते हुए सतना को 25 और मैहर को 10 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। इसके बावजूद नवगठित रैगांव थाने का कोटा खाली रह गया।

Created On :   4 Sept 2025 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story