- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जननी एक्सप्रेस-१०८ एंबुलेंस के...
Satna News: जननी एक्सप्रेस-१०८ एंबुलेंस के संचालन में फजीवाड़े की बू, १ माह में १२००० किलोमीटर से ज्यादा चलने

- जननी एक्सप्रेस-१०८ एंबुलेंस के संचालन में फजीवाड़े की बू
- १ माह में १२००० किलोमीटर से ज्यादा चलने
- वाले वाहनों की लॉकबुक का होगा वेरीफिकेशन
Satna News: आपातकालीन चिकित्सा सेवा और सुरक्षित संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रहीं १०८ एंबुलेंस और जननी एक्सप्रेस के संचालन में फर्जीवाड़े की बू आ रही है। अधिक बिल बन सके इसके लिए फर्जी तरीके से लॉगबुक तैयार कर भोपाल भेजी जा रही है। भोपाल भेजी जाने वाली एमआईएस रिपोर्ट के सत्यापन के दौरान जुलाई माह की रिपोर्ट में सतना समेत प्रदेश के १८ जिलों में एक गड़बड़ी पकड़ी गई है, जिसमें कुछ १०८ और जननी एक्सपे्रस की एक महीने की रिपोर्ट में एंबुलेंस को १२००० किलोमीटर से अधिक चलना दर्शाया गया है। प्रदेश के जिन जिलों में ये गड़बड़ी पकड़ी गई है उनमें बैतूल, भिंड, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, रायसेन, राजगढ़, रीवा, सागर, सीहोर, शहडोल, शाजापुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, उज्जैन और विदिशा जिले शामिल हैं।
अपर मिशन संचालक ने लिया संज्ञान
इस गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए नेशनल हेल्थ मिशन के अपर मिशन संचालक मनोज कुमार ने सीएमएचओ को संबंधित वाहनों की जानकारी भेजकर इन एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाए गए कुछ मामलों का रेंडम वेरीफिकेशन कराने के निर्देश दिए हैं। मिशन संचालक ने जांच कराकर ७ दिन में रिपोर्ट भी तलब की है।
३ सदस्यीय टीम गठित
अपर मिशन संचालक के पत्र को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने ३ सदस्यीय टीम गठित कर संबंधित वाहनों अटेंड और ड्रॉप किए गए केसों के सत्यापन के निर्देश दिए हैं। टीम में १०८ सेवा की नोडल ऑफीसर गीता मिश्रा, विक्रम प्रजापति और पुष्पेंद्र दाहिया को शामिल किया है। अस्पताल सूत्रों की मानें तो टीम ने पड़ताल शुरू भी कर दी है। कुछ मामलों में गड़बड़ी भी पकड़ में आई है। उल्लेखनीय है कि मैहर और सतना जिले में ६८ एंबुलेंस चल रही हैं। इनमें १०८ एंबुलेंस ३३ और ३५ जननी एक्सप्रेस शामिल हैं। जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस द्वारा एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है।
इनका कहना है।
एनएचएम से जो लिस्ट मुहैया कराई गई है उसके वेरीफिकेशन के लिए ३ सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट भोपाल भेज दी जाएगी।
डॉ एलके तिवारी, सीएमएचओ
Created On :   3 Sept 2025 1:57 PM IST