Satna News: जेल भेजे गए ट्रक से शराब तस्करी के आरोपी

जेल भेजे गए ट्रक से शराब तस्करी के आरोपी
  • पूर्व लंबी पूछताछ में आरोपियों ने कई अहम खुलासे किए
  • ट्रक कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।
  • पुलिस ने रविवार की शाम कोर्ट में पेश किया

Satna News: बिहार चुनाव को प्रभावित करने के लिए पंजाब से ट्रक क्रमांक यूपी 67 टी 3771 में 48 लाख की शराब लेकर जा रहे आरोपी रमेश कुमार पुत्र हरजीराम 23 वर्ष, निवासी राणेरी, थाना सिन्धरी और क्लीनर भीयाराम पुत्र वीश्राराम 19 वर्ष, निवासी सरन चिमंजी, थाना सदर, जिला बाड़मेर-राजस्थान, को रामपुर बाघेलान पुलिस ने रविवार की शाम कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व लंबी पूछताछ में आरोपियों ने कई अहम खुलासे किए, जिससे पुलिस इस रैकेट में जुड़े अन्य तस्करों को घेरने में जुट गई है।

ऐसे हुई थी कार्रवाई

गौरतलब है कि बिहार पुलिस की सीआईडी टीम से मिले इनपुट पर रामपुर पुलिस ने शनिवार दोपहर को रामवन मोड़ पर ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसमें 48 लाख की अंग्रेजी शराब लोड़ मिली, लेकिन जब चालक और खलासी से पूछताछ की गई तो उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।

ऐसे में पुलिस ने मदिरा समेत 30 लाख का ट्रक कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।

Created On :   22 Sept 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story