- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- उम्रकैद भुगत रहे डकैत की बीमारी से...
Satna News: उम्रकैद भुगत रहे डकैत की बीमारी से मौत

- 6 दिन से सेंट्रल जेल के हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज
- जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ
- 27 जनवरी 2016 को आजीवन कारावास से दंडित किया गया था
Satna News: केन्द्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे डकैत मुन्ना पुत्र हनुआ मवासी 50 वर्ष, निवासी थरपहाड़, थाना चित्रकूट, की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने बताया कि बंदी मुन्ना मवासी मारे जा चुके दस्यु सरगना सुंदर लाल पटेल गिरोह का हार्डकोर मेंबर था।
उसे चित्रकूट पुलिस ने अक्टूबर 2012 में गिरफ्तार कर विचाराधीन बंदी के तौर पर जेल में दाखिल कराया था। डकैत को हत्या की कोशिश के 3, अपहरण और एडी एक्ट के प्रकरण में 27 जनवरी 2016 को आजीवन कारावास से दंडित किया गया था, तब से लेकर वह जेल में रहा। इस बीच 7 बार उसे पैरोल का भी लाभ मिला था।
6 दिन पहले पैरोल से लौटा
बंदी मुन्ना बीते 27 मार्च को 15 दिन की पैरोल के बाद जेल लौटा, तभी से उसकी तबीयत खराब चल रही थी, जिस पर उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और बुधवार दोपहर को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, तब लगभग साढ़े 12 बजे जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
Created On :   3 April 2025 12:57 PM IST