Satna News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मरचुरी भेजने के साथ ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
  • दुर्घटना की सूचना बिहटा पहुंचते ही वैवाहिक कार्यक्रम में मातम पसर गया।

Satna News: उचेहरा थाना अंतर्गत नागौद मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कैलाश पुत्र लालमन चौधरी 45 वर्ष, निवासी कोठी टोला-इचौल, मंगलवार को अपने साढू भाई रामनाथ चौधरी निवासी बिहटा, की बेटी के विवाह में आए थे।

रात करीब 10 बजे कुछ सामान की जरूरत पड़ने पर एक रिश्तेदार के साथ बाइक से वह उचेहरा के लिए निकल पड़े, लेकिन जैसे ही खूझा-बंदरहा मोड़ पर पहुंचे, तभी पीछे से आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी चला रहा युवक उछलकर दूर जा गिरा, जबकि कैलाश ट्रक के नीचे आ गए।

आरोपी चालक उन्हें कुचलते हुए ट्रक लेकर भाग निकला। दुर्घटना की सूचना बिहटा पहुंचते ही वैवाहिक कार्यक्रम में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मरचुरी भेजने के साथ ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   30 April 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story