Satna News: अलग-अलग क्षेत्रों में घटित सडक़ हादसों में 2 की मौत

अलग-अलग क्षेत्रों में घटित सडक़ हादसों में 2 की मौत
  • तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सडक़ के नीचे जा गिरी।
  • पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Satna News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित हुए 2 सडक़ हादसों में कार चालक और बुजुर्ग की मौत हो गई, जिस पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

केस-1

अमदरा टीआई रेनू मिश्रा ने बताया कि आशुतोष सिंह पुत्र प्रदीप कुमार सिंह, निवासी अर्जुन नगर, जिला अलीगढ़-यूपी, कार क्रमांक यूपी 81 डीएन 4355 को लेकर शुक्रवार सुबह जबलपुर जा रहा था। तकरीबन 10 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर पाला गांव के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सडक़ के नीचे जा गिरी।

इस हादसे में कार चालक आशुतोष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने गाड़ी से बाहर निकाला और हाइवे एंबुलेंस के जरिए नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, मृतक गाड़ी में अकेला ही था। ऐसे में शव को मरचुरी में रखवाते हुए परिजनों को सूचित किया गया है।

केस-2

सभापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मचखड़ा गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से बुजुर्ग की जान चली गई। बताया गया है कि शुक्रवार सुबह तकरीबन 10 बजे 65 वर्षीय रामजियावन पुत्र बिस्सा साहू पैदल ही गांव में कहीं जा रहे थे, तभी अज्ञात तेज रफ्तार टू-व्हीलर उन्हें जोरदार ठोकर मारकर भाग निकली। इस हादसे में बुजुर्ग को गंभीर चोटें आईं, जिस पर परिजन उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिरसिंहपुर ले गए, मगर हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही रामजियावन की सांसें थम चुकी थी।

Created On :   3 May 2025 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story