Satna News: ढाई महीने से लापता नाबालिग की घर वापसी

ढाई महीने से लापता नाबालिग की घर वापसी
  • अपहरण-रेप का आरोपी गिरफ्तार
  • परिजन की शिकायत पर अपहरण का अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई
  • मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को खोज निकाला गया

Satna News: रामनगर पुलिस ने ढाई महीने से लापता नाबालिग को खोज निकालने के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बीते 24 मई को एक किशोरी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी।

जिसके परिजन की शिकायत पर अपहरण का अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई तो काफी कोशिशों के बाद अंतत: 3 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को खोज निकाला गया, जिसने अपने बयान में एक परिचित लडक़े के द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने का खुलासा किया।

तब रेप व पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाते हुए आरोपी की खोज शुरू की गई, जिसे सोमवार की सुबह पकड़ लिया गया, मगर दस्तावेजों के सत्यापन में वह नाबालिग निकला। ऐसे में अपचारी बालक को किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Created On :   5 Aug 2025 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story