- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ट्रैक्टर-ट्रॉली की चोरी का खुलासा,...
Satna News: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चोरी का खुलासा, 5 गिरफ्तार
- आरोपियों से 6 लाख के वाहन समेत सवा लाख की 2 बाइक भी जब्त
- आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
- 1 लाख 25 हजार की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं।
Satna News: उचेहरा थाना क्षेत्र के बडख़ुरा से एक माह पहले चोरी किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने बरामद करने के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 6 लाख के वाहन समेत वारदात में इस्तेमाल की गई 1 लाख 25 हजार की दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं।
टीआई सतीश मिश्रा ने बताया कि राजभान पुत्र स्वर्गीय मनसुख लाल सिंगरौल 46 वर्ष, ने 6 जुलाई की रात को ट्रॉली समेत ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 19 एडी 2621 को अहरी में खड़ा कर दिया था, मगर जब अगली सुबह वहां पहुंचा तो वाहन गायब था। काफी तलाश करने पर भी ट्रैक्टर-ट्रॉली का पता नहीं चला, तब उसने थाने में शिकायत की, जिस पर कायमी कर जांच प्रारंभ की गई।
सौदेबाजी के दौरान गिरफ्त में आया गिरोह
अंतत: लगभग एक माह की खोजबीन के बाद मुखबिर से मिली सूचना पर सोमवार की सुबह कोलगवां थाना क्षेत्र में गहरानाला के पास दबिश देकर आरोपी अतुल पुत्र रामचंद्र कुशवाहा 23 वर्ष, निवासी अतरहरा, मोहित पुत्र छोटेलाल कुशवाहा 24 वर्ष, निवासी गुडूहुरू, शुभम पुत्र जितेन्द्र सिंह 20 वर्ष, निवासी जमुना, आशीष सिंह पुत्र अशोक पटेल 20 वर्ष, निवासी पिथैपुर, थाना रामपुर बाघेलान और अक्षय उर्फ कनक पुत्र मोलेराम विश्वकर्मा 19 वर्ष, निवासी बडख़ुरा थाना उचेहरा, को गिरफ्तार करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर ली गई।
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि वाहन को चोरी करने के बाद एक महीने तक छिपाए रखा और फिर मौका देखकर बिक्री करने का प्लान बनाया, मगर उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। जब्त वाहन की कीमत 6 लाख रुपए निकाली गई है, तो वहीं आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 25 हजार की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं।
Created On :   5 Aug 2025 4:28 PM IST