- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पत्नी को बचाने गए युवक की तालाब में...
Satna News: पत्नी को बचाने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत

- मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
- घटना से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है,
Satna News: उचेहरा थाना क्षेत्र के परसमनिया गांव में तालाब पर नहाने के दौरान डूब रही पत्नी को बचाने की कोशिश में युवक की जान चली गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि राजबहादुर सिंह पुत्र किशोर सिंह गोंड 32 वर्ष, निवासी परसमनिया, के परिवार में एक लडक़े की मृत्यु हो गई थी, जिसके अंतिम संस्कार के बाद परिजन और रिश्तेदार गांव के बाहर बने तालाब में नहाने गए थे।
महिलाओं और पुरुषों के समूह थोड़ी दूर पर मौजूद थे। इसी दौरान राजबहादुर की पत्नी अंजू अचानक संतुलन खोकर तालाब में गिर गई और डूबने लगी। तब उसकी चीख-पुकार सुनकर युवक बचाने के लिए दौड़ा, मगर वह भी गहरे पानी में फंस गया।
अस्पताल लाए, मगर नहीं बची जान
इस दौरान कुछ महिलाओं ने अंजू को समय रहते बाहर खींच लिया, मगर तब तक राजबहादुर पानी में डूब गया। काफी जद्दोजहद के बाद उसे गहराई से बाहर लाकर आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा पहुंचाया गया, जहां बीएमओ डॉ. एके राय ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है, दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
Created On :   5 Aug 2025 3:23 PM IST