- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नरो हिल्स से सागौन की कटाई के मामले...
Satna News: नरो हिल्स से सागौन की कटाई के मामले की पड़ताल शुरु

- डीएफओ ने चित्रकूट के एसडीओ को सौंपी जांच
- सतना रेंज में स्थित नरो हिल्स के जैव विविधता पार्क से महेवा बीट की दूरी 18 किलोमीटर है।
- मामले को गंभीरता से लिया गया है। जांच की जिम्मेदारी चित्रकूट के एसडीओ को सौंपी गई है।
Satna News: नरो हिल्स की मेहवा बीट में 35 हजार से भी ज्यादा सागौन के पेड़ों की कटाई का मामला संज्ञान में आने पर डीएफओ मयंक चांदीवाल ने जांच की जिम्मेदारी चित्रकूट के एसडीओ अभिषेक तिवारी की सौंपी है। चित्रकूट के रेंजर विवेक सिंह समेत 13 सदस्यीय टीम पड़ताल में मदद करेगी। जांच में विभागीय कर्मचारियों की भूमिका भी तय की जाएगी।
डीएफओ ने आशंका जताई कि बड़े पैमाने पर सागौन के पेड़ों की कटाई एक दिन का काम नहीं है। चोरी छिपे कटाई संभवत: लगभग डेढ़ साल से चल रही थी। डीएफओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही तय की जाएगी। जांच टीम तीन दिन स्थल निरीक्षण पर रहेगी।
संरक्षित क्षेत्र से 18 किलोमीटर दूर है महेवा
बताया गया है कि सतना रेंज में स्थित नरो हिल्स के जैव विविधता पार्क से महेवा बीट की दूरी 18 किलोमीटर है। इसी बीट के कम्पार्टमेंट पी-800 और पी-801 में 12 स्थानों पर वर्ष 2008 से 2021 के बीच व्यापक पैमाने पर पौधरोपण किया गया था। जिसमें सागौन के अलावा मिश्रित प्रजाति के अन्य पौधे भी लगाए गए थे। सागौन के 35 हजार से भी ज्यादा पेड़ काटे जाने के खुलासे के बाद विभागीय स्तर पर सनसनी है। इसी बीच सूत्रों ने बताया कि इस बीट का इंचार्ज बनने के लिए दो बीट गार्डों के बीच विवाद का मामला भी जांच के दायरे में है।
जैवविविधता पार्क के लोकार्पण की तैयारी
उल्लेखनीय है, सतना वन परिक्षेत्र का नरो हिल 5600 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इसका 200 हेक्टेयर का क्षेत्र जैव विविधता विरासत स्थल के रूप में नोटिफाइड कर विकसित एवं संरक्षित किया गया है। तकरीबन 1.45 करोड़ की लागत से 30 हेक्टेयर में बनाए गए बायोडायवर्सिटी पार्क में तालाब बनाकर सोलर लाइटस लगाई गई हैं। हाल ही में जैव-विविधता विरासत स्थल के दौरे पर आए सीसीएफ राजेश ने जुलाई में इसे लोकार्पित कराए जाने की टाइम लिमिट दी थी।
इनका कहना है-
मामले को गंभीरता से लिया गया है। जांच की जिम्मेदारी चित्रकूट के एसडीओ को सौंपी गई है। टीम स्थल निरीक्षण के साथ विभागीय कर्मचारियों की संलिप्तता के आरोपों की भी जांच करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही तय की जाएगी।
मयंक चांदीवाल, डीएफओ
Created On :   2 May 2025 1:29 PM IST