Satna News: बुनाई अनुदेशक पर जाली दिव्यांगता सर्टिफिकेट के दम पर नौकरी हासिल करने का आरोप

बुनाई अनुदेशक पर जाली दिव्यांगता सर्टिफिकेट के दम पर नौकरी हासिल करने का आरोप
कलेक्टर से लिखित शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने शुरू की विभागीय जांच

Satna News: केन्द्रीय जेल में बुनाई अनुदेशक के तौर पर कार्यरत कर्मचारी पर फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने का आरोप लगने से सनसनी फैल गई है। इस आशय की लिखित शिकायत प्राप्त होते ही कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जेल प्रशासन को जांच के निर्देश दिए हैं। केन्द्रीय जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने बताया कि बुनाई अनुदेशक नवनीत सिंह ठाकुर की नियुक्ति 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता (श्रवण बाधित) प्रमाण पत्र के आधार पर हुई है, जिनके खिलाफ आदर्श नगर निवासी पुनीत चतुर्वेदी ने कलेक्टर कार्यालय में जाली दस्तावेजों के सहारे नौकरी प्राप्त करने की शिकायत दर्ज कराई है। उक्त आवेदन पत्र कलेक्टर कार्यालय से जांच के निर्देशों के साथ उनके पास पहुंचा है, जिस पर विभागीय जांच कराई जाएगी। यदि कर्मचारी के खिलाफ प्रारंभिक साक्ष्य प्राप्त होते हैं तो मेडिकल बोर्ड से दिव्यांगता का परीक्षण भी कराया जाएगा। इस पूरे मामले से जेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया जा रहा है।

Created On :   8 Oct 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story