- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- लक्ष्मी नगर के नाम से जाना जाएगा...
Satna News: लक्ष्मी नगर के नाम से जाना जाएगा कोलगवां, पुष्पांजलि अर्पित कर सीएम ने मेयर से मांगा प्रस्ताव

- लक्ष्मी नगर के नाम से जाना जाएगा कोलगवां
- पुष्पांजलि अर्पित कर सीएम ने मेयर से मांगा प्रस्ताव
Satna News: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रह चुके स्व.लक्ष्मी यादव की पुण्य स्मृति में कोलगवां जल्दी ही लक्ष्मी नगर के नाम से जाना जाएगा। मंगलवार को स्व. यादव के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महापौर योगेश ताम्रकार से इस आशय का प्रस्ताव मंागा। उन्होंने लक्ष्मी भाई के पिता बद्री यादव, अग्रज बाला यादव, अनुज प्रदीप यादव, पुत्र रत्नेश एवं अन्य शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की। मुख्यमंत्री ने लक्ष्मी भाई का स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन पूरी निष्ठा और कर्मठता के साथ समाज सेवा को समर्पित था। वह जलयोगी भी थे। जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
परिषद भेजेगी शासन को प्रस्ताव:-
सीएम डा. मोहन यादव के सतना प्रवास पर वार्ड ९ की पार्षद कपसा देवी तिवारी ने उन्हें कोलगवां का नाम लक्ष्मी नगर किए जाने का पत्र दिया। महापौर श्री ताम्रकार ने बताया कि कोलगवां का नाम लक्ष्मी नगर के रुप में किए जाने का प्रस्ताव नगर निगम परिषद से पारित कराते हुए राज्य शासन को भेजा जाएगा।
ये भी थे साथ में :--
इस दौरान सांसद गणेश ङ्क्षसह, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, राजेश चतुर्वेदी, महेंद्र सिंह, अजय जामवाल, हितानंद शर्मा, शंकरलाल तिवारी, यादवेंद्र सिंह, भगवती पांडेय, विनोद यादव, अनिल जायसवाल एवं बालेंद्र गौतम भी उपस्थित थे। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास मिश्रा की धर्मपत्नी एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य दयानंद कुशवाहा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री डा.यादव उनके आवासों पर भी गए।
Created On :   12 March 2025 6:19 PM IST