Satna News: एसएएफ की 4 कंपनी के साथ डेढ़ हजार जवान तैनात

एसएएफ की 4 कंपनी के साथ डेढ़ हजार जवान तैनात
  • डीजी रिजर्व, पीटीएस, डीएफ के साथ होमगार्ड भी मोर्चे पर
  • मध्य प्रदेश के मेला क्षेत्र में डेढ़ हजार अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं।
  • समन्वय के लिए चित्रकूट में ही अस्थायी कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है।

Satna News: चित्रकूट में पांच दिवसीय मेला प्रारंभ हो चुका है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षित और सुचारू व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश के मेला क्षेत्र में डेढ़ हजार अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। प्रमुख मंदिरों में 3 और शेष क्षेत्र में 2 पालियां बनाई गई हैं। संपूर्ण व्यवस्था की कमान एडिशनल एसपी ग्रामीण विक्रम सिंह कुशवाह को सौंपी गई है।

ये है बल की व्यवस्था

रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल के मुताबिक मेला व्यवस्था के लिए पीएचक्यू से 7 राजपत्रित अधिकारियों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इनके अलावा एसएएफ की 8वीं, 9वीं, 35वीं और 36वीं बटालियन से एक-एक कंपनी, डीजी रिजर्व फोर्स से 9वीं बटालियन रीवा और 6वीं बटालियन जबलपुर के 60 जवान पीटीएस रीवा, उमरिया, तिघरा और सागर से 130 जवानों के साथ अलग-अलग जिलों के 534 पुलिस कर्मचारियों को चित्रकूट भेजा गया है। इनका साथ देने के लिए सतना जिला बल, होमगार्ड और फॉरेस्ट के 400 जवानों को मेला ड्यूटी में तैनात किया गया है। समन्वय के लिए चित्रकूट में ही अस्थायी कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है।

मंदाकिनी के घाटों पर एसडीईआरएफ का पहरा

मंदाकिनी नदी के घाटों पर एसडीईआरएफ के प्रशिक्षित जवानों को जीवन रक्षक उपकरणों के साथ मोर्चे पर लगाया गया है, तो मोटरबोट से नदी की पेट्रोलिंग कराई जा रही है। इतना ही नहीं सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

Created On :   29 Oct 2024 8:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story