- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नवोदय के १०० से भी ज्यादा...
Satna News: नवोदय के १०० से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं ने स्वयं को ७ घंटे हॉस्टल में कैद रखा

- नवोदय के १०० से भी ज्यादा
- छात्र-छात्राओं ने स्वयं को ७ घंटे हॉस्टल में कैद रखा
Satna News: पीएमश्री जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय रहिकवारा की बदइंतजामी के विरोध में वरिष्ठ सदन के १०० से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं ने गुरुवार की सुबह स्वयं को हॉस्टल के हॉल में कैद कर लिया। विद्यार्थियों के इस विरोध प्रदर्शन का खुलासा तब हुआ जब पहचान छिपाते हुए छात्रों ने अपने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए। खबर मिलने पर नागौद के एसडीएम जितेंद्र वर्मा, एसडीओपी रघु केसरी और जसो टीआई बृजराज सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
कलेक्टर ने बनाई जिला स्तरीय जांच टीम :--
एसडीएम ने हाल में कैद विद्यार्थियों को समझाइश दी लेकिन स्टूडेंट्स स्कूल में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को बुलाकर बात करना चाहते थे। अंतत: फोन पर कलेक्टर ने बच्चों से बात कर लिखित में उनकी शिकायतें मांगीं और मामले की जांच जिला स्तरीय जांच दल से कराए जाने के निर्देश दिए। अंतत: दोपहर साढ़े ३ बजे विद्यार्थी ताला खोल कर हॉल से बाहर आए। इस संबंध में नवोदय के प्रिंसिपल शैलेश गुप्ता से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने बात नहीं की।
Created On :   15 Aug 2025 11:39 AM IST