Satna News: बस स्टैंड से लापता नाबालिग का 4 दिन बाद भी सुराग नहीं

बस स्टैंड से लापता नाबालिग का 4 दिन बाद भी सुराग नहीं
  • बस स्टैंड से लापता नाबालिग का 4 दिन बाद भी सुराग नहीं

Satna News: मामा के घर से मैहर जाने के लिए बस स्टैंड पहुंची एक नाबालिग रहस्यमय ढंग से लापता हो गई, जिसके परिजन की रिपोर्ट पर कोलगवां पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का अपराध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने बताया कि बीते दिनों 17 वर्षीय नाबालिग अपनी मां और भाई-बहन के साथ मामा के घर आई थी। 15 अगस्त को सभी लोग वापस जाने के लिए ऑटो से बस स्टैंड पहुंचे, जहां से मैहर जाने वाली बस में बैठ गए, मगर जब मैहर बस अड्डे पर पहुंचे तो लडक़ी वहां नहीं दिखी, जिससे परिजन सकते में आ गए। तुरंत ही उसकी तलाश प्रारंभ की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। ऐसे में माता-पिता ने कोलगवां थाने पहुंचकर शिकायत की, जिस पर कायमी कर खोजबीन शुरू की गई है। अब तक की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि 10वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा यहां से बस में बैठी ही नहीं थी।


Created On :   19 Aug 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story