- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जुएं के अड्डे पर छापा, 45 हजार नकदी...
Satna News: जुएं के अड्डे पर छापा, 45 हजार नकदी के साथ रीवा के 3 आरोपी बंदी

- एक कार भी पुलिस ने की जब्त, मगर भाग निकले दोनों सरगना
- खुलासे पर दोनों के नाम एफआईआर में जोडऩे के साथ उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास प्रारंभ किए गए हैं।
Satna News: नागौद थाना क्षेत्र के हिलौंधा में पुलिस ने छापा मारकर जुआं खेल रहे रीवा के 3 आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 45 हजार नकदी, मोबाइल और एक कार को जब्त किया है, लेकिन फड़ चलाने वाले दोनों मुख्य आरोपी चकमा देकर भाग निकले, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि हिलौंधा गांव के बाहर बनी एक छोपड़ी पर जुआं फड़ संचालित होने की सूचना पर मंगलवार रात को टीम के साथ दबिश दी गई तो मौके पर आरोपी संजय अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय गोवर्धन प्रसाद 58 वर्ष, निवासी, कटरा मोहल्ला, सलमान पुत्र मकबूल खान 30 वर्ष, निवासी निपनिया और राकेश पुत्र छोटेलाल साहू 28 वर्ष, निवासी निपनिया, थाना कोतवाला, जिला रीवा, ताश के पत्तों पर रुपयों की हार-जीत के दाव लगाते मिले, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराध दर्ज कर भेजा जेल
आरोपियों के कब्जे से 45 हजार 1 सौ रुपए नकदी, ताश की गड्डी, एक मोबाइल और कार क्रमांक एमपी 17 जेडएन 7603 को जब्त करते हुए जुआं एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। तीनों को बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों में सौरभ सिंह परिहार और बालेन्द्र बागरी को जुएं के अड्डे का सरगना बताया जो छापे के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इस खुलासे पर दोनों के नाम एफआईआर में जोडऩे के साथ उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास प्रारंभ किए गए हैं।
Created On :   28 Aug 2025 1:19 PM IST