- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मेडिकल कॉलेज को...
Satna News: गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मेडिकल कॉलेज को सौंपी गई पार्थिव देह, परिजन ने पूरी की बाल्मीक की अंतिम इच्छा

- गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मेडिकल कॉलेज को सौंपी गई पार्थिव देह
- परिजन ने पूरी की बाल्मीक की अंतिम इच्छा
Satna News: उचेहरा थाना क्षेत्र के पिथौराबाद निवासी ८६ वर्षीय बाल्मीक सिंह का १२ अगस्त को निधन हो गया। बाल्मीक सिंह के निधन के बाद उनके संकल्प को पूरा करते हुए पुत्र कमलेश सिंह समेत अन्य परिवार के सदस्यों ने बुधवार को देहदान कराया। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ बाल्मीक सिंह की पार्थिव देह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के शरीर संरचना विभाग को सौंपी गई। जिले में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ यह पहला देहदान है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने देहदान के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने और देहदानियों का सम्मान बढ़ाने के लिए जुलाई माह से एक नई पहल शुरू की थी। इसके अंतर्गत यह अनिवार्य किया गया था कि देहदान करने वालों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। उक्त देहदान संत मोतीराम आश्रम के माध्यम से कराया गया। जीएमसी के शरीर रचना विभाग के एचओडी डॉ. अंकित जैन ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों में मेडिकल कॉलेज के लिए यह ११वां देहदान है। अब तक मेडिकल कॉलेज में देहदान के लगभग १५० संकल्प पत्र भरे जा चुके हैं।
Created On :   14 Aug 2025 6:09 PM IST