- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया...
Panna News: विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, कहीं समय से पहले बंद मिले स्कूल तो कहीं शिक्षक मिले गायब

- विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण
- कहीं समय से पहले बंद मिले स्कूल तो कहीं शिक्षक मिले गायब
Panna News: विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सहायक संचालक श्रीमती आरती सिंह ने गत दिनांक सोमवार को शाहनगर विकासखण्ड के कई विद्यालयो का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान हाई स्कूल पगरी, लमतरा, माध्यमिक शाला ठेपा, हायर सेकण्ड्री स्कूल बोरी में विद्यालयों की व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। उन्होंने विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था, शांैचालय आदि की व्यवस्था की स्थिति को चेक किया गया साथ ही मध्यान्ह भोजन के साथ ही उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई। इस दौरान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने छात्र-छात्रााओ के शैक्षणिक स्तर का भी मूल्यांकन किया गया।
स्कूलो में पानी का रिसाव होने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। माध्यमिक शाला ठेपा में अपरान्ह 04:15 बजे बंद पाई गई हाई स्कूल लमतरा में अपरान्ह 04:30 बजे प्रभारी प्राचार्य राम विजय उपाध्याय स्कूल में उपस्थित थे बाकी पदस्थ शिक्षक विद्यालय में नहीं पाए गए। हायर सेकण्ड्री स्कूल बोरी एवं हाई स्कूल पगरी में स्कूल से संबंधित सामग्री एवं पंखो लगाए जाने के संदिग्ध बिल बाउचर होने पर उन्होंने प्राचार्य के प्रति नाराजगी जाहिर की तथा इस संबंध में संबंधितों को नोटिस जारी कर बीईओ कार्यालय में उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इनका कहना है
निरीक्षण में जो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए है उन्हें नोटिस दिए गए है संस्था प्रमुखों प्राचार्यो को स्कूल के प्रति जिम्मेदारियों को गंभीरता के साथ निर्वाहन करने और समय पर विद्यालयों का संचालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
आरती सिंह परिहार
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शाहनगर
Created On :   14 Aug 2025 2:45 PM IST