- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वैष्णव माता विधि महाविद्यायल में...
Panna News: वैष्णव माता विधि महाविद्यायल में आयोजित हुआ एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम

- वैष्णव माता विधि महाविद्यायल
- आयोजित हुआ एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम
Panna News: मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के तत्वाधान में वैष्णव माता विधि महाविद्यालय पन्ना में आज 13 अगस्त को सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2025 तक चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय एलएलबी व बीएएलएलबी ऑनर्स पाठ्यक्रम के छात्र-छात्रा शामिल रहे। कार्यक्रम में जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम ईकाई पन्ना के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को एचआईव्ही एड्स संक्रमण के कारण, लक्षण व बचाव के उपाय, जांच व उपचार की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर जांच व उपचार से संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। सामान्य जीवन व्यतीत किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सुरक्षित यौन व्यवहार, रक्त संक्रमण से बचाव, गर्भावस्था में सावधानियां एवं एचआईव्ही से जुडी भ्रातियों के निवारण के उपाय भी समझाये गये। अन्त में विद्याथियों को हेल्प लाइन 1097 के माध्यम से निशुल्क परामर्श और सहायता प्राप्त करने की जानकारी दी गई। विद्याथियों ने सक्रिय रूप से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के दौरान विधि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजकुमार सेन एवं सहायक प्राध्यापकगण श्रद्धा सिंह, बृजकिशोर त्रिपाठी, गरिमा जैन, श्रीमती रानी यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, श्रीमती ऋचा तिवारी एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
Created On :   14 Aug 2025 1:26 PM IST