Satna News: 4 दिन से लापता युवक का नाले में मिला शव

4 दिन से लापता युवक का नाले में मिला शव
  • मैहर कोतवाली में दर्ज थी गुमशुदगी
  • पुलिस घटना की हकीकत पता लगाने में जुट गई है।

Satna News: नादन-देहात थाना क्षेत्र के करौंदी गांव से लगे नाले में 4 दिन से लापता युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को ग्रामीणों ने बरसाती नाले में युवक का शव उतराते देखकर डायल 100 पर सूचित किया तो एक टीम को मौके पर भेजकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया।

मृतक के पास मिले फोन से शिनाख्त

तलाशी लेने पर मृतक के कपड़ों से मोबाइल फोन, घड़ी और कुछ कागज बरामद हुए, जिनके जरिए ही मृतक की शिनाख्त अंकेश्वर सिंह उर्फ बब्बू पुत्र स्वर्गीय बाबू सिंह चौहान 40 वर्ष, निवासी शिवम नगर मैहर के रूप में की गई, जिसका एक घर बठिया कला में भी बना है।

युवक अक्सर गांव के घर में रहकर क्रशर में काम करता था। वह एक अगस्त की शाम को मैहर से गांव आने के लिए निकला, मगर फिर वापस नहीं गया और उसका मोबाइल भी बंद आने लगा। कोई संपर्क नहीं होने पर इधर-उधर तलाश करने के पश्चात 4 अगस्त को परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा दी।

बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस घटना की हकीकत पता लगाने में जुट गई है।

Created On :   7 Aug 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story