Satna News: तालाब में डूबे बुजुर्ग की 16 घंटे बाद मिली लाश

तालाब में डूबे बुजुर्ग की 16 घंटे बाद मिली लाश
  • पुलिस टीम ने गोताखोरों को बुलाकर रविवार सुबह सर्चिंग प्रारंभ कराई

Satna News: रामनगर थाना क्षेत्र के सुलखमा गांव में मवेशी चराने गए बुजुर्ग की बाणसागर बांध से लगे तालाब में डूबने से मौत हो गई, जिसकी लाश 16 घंटे बाद बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि पुरुषोत्तम पुत्र मोदका साकेत 60 वर्ष, अपने घर से शनिवार की दोपहर को भैंसों को चराने के लिए बांध की तरफ ले गए थे, जहां चरते-चरते कुछ भैंसें पानी में उतर गईं।

मगर काफी कोशिशों के बाद भी बाहर नहीं निकलीं तो तैराकी नहीं जानने के बावजूद बुजुर्ग को मजबूरन तालाब में उतरना पड़ा और इसी कोशिश के दौरान वह गहरे पानी में डूब गए।

तब शुरू हुई तलाश

उधर शाम लगभग 5 बजे सभी मवेशी घर लौट गए, लेकिन पुरुषोत्तम का कुछ पता नहीं था, जिससे परेशान परिजन तलाश शुरू करते हुए रात में ही गुमशुदगी दर्ज करा दी।

ऐसे में पुलिस टीम ने गोताखोरों को बुलाकर रविवार सुबह सर्चिंग प्रारंभ कराई और लगभग 16 घंटे बाद तालाब के किनारे लग चुके बुजुर्ग के शव को बरामद कर लिया, जिसका पोस्टमार्टम रामनगर में कराया गया

Created On :   11 Aug 2025 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story