Satna News: कोलगवां थाना क्षेत्र के 2 कपड़ा दुकानों में चोरी पर 2 महिलाएं बंदी

कोलगवां थाना क्षेत्र के 2 कपड़ा दुकानों में चोरी पर 2 महिलाएं बंदी
  • दो महिलाएं खरीदी करने पहुंचीं और काफी देर तक कपड़े देखने के बाद बिना कुछ लिए चली गईं।
  • थाने में शिकायत दर्ज कराई और मार्केट के अन्य परिचितों की मदद से खुद भी पता-तलाश में लग गए।

Satna News: कोलगवां थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप की दो रेडिमेड कपड़ा दुकानों में चोरी करने वाली 2 महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को सिंधी कैम्प में वस्त्र व्यापारी सुमित खिलवानी पुत्र केशव खिलवानी अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी दो महिलाएं खरीदी करने पहुंचीं और काफी देर तक कपड़े देखने के बाद बिना कुछ लिए चली गईं।

तब वह अपने कर्मचारी की मदद से कपड़े वापस रखने लगे। इस दौरान 6 जोड़ी नाइट सूट गायब होने की बात पता चली, जिसका सीधा संदेह दोनों महिलाओं पर गया, तो सुमित उनकी तलाश में जुट गए। इसी बीच एक अन्य वस्त्र व्यापारी हिमांशु मनचंदानी की दुकान से टाउजर और जींस के 6 बंडल चोरी होने की बात सामने आने से हडक़ंप मच गया।

पुलिस ने भेजा जेल

दोनों ही व्यापारियों ने फौरन थाने में शिकायत दर्ज कराई और मार्केट के अन्य परिचितों की मदद से खुद भी पता-तलाश में लग गए। कुछ देर में ही दोनों संदिग्ध महिलाएं पकड़ में आ गईं, जिनकी पहचान छोटकी पति छोटेलाल लोनिया 45 वर्ष और वर्षा पति उमेश लोनिया 42 वर्ष, के रूप में की गई। उनके कब्जे से चोरी किए गए कपड़े बरामद कर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

Created On :   28 Aug 2025 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story