Satna News: मवेशियों की तस्करी पर पिकअप जब्त, 2 गिरफ्तार

मवेशियों की तस्करी पर पिकअप जब्त, 2 गिरफ्तार
  • कार्रवाई में मवेशियों और वाहन समेत कुल ढाई लाख की जब्ती बनाई गई है।
  • वाहन में किसी भी मवेशी के ठीक से खड़े होने तक की जगह नहीं थी

Satna News: नागौद पुलिस ने अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी पर पिकअप वाहन जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि शनिवार रात को मुखबिर से मिली सूचना पर इटमापार-नईबस्ती में घेराबंदी कर माडाटोला-जसो की तरफ से आ रहे पिकअप क्रमांक यूपी 90 एटी 7714 को रोक लिया, जिसकी तलाशी लेने पर 7 भैंस-पड़ा लोड मिले।

वाहन में किसी भी मवेशी के ठीक से खड़े होने तक की जगह नहीं थी, ऐसे में ड्राइवर राजबहादुर उर्फ राजा पुत्र मइयादीन लोधी 39 वर्ष, निवासी गोलेपुर और उसके सहयोगी अली मोहम्मद पुत्र अलीबख्श मोहम्मद 30 वर्ष, निवासी चिकहटी मोहल्ला-कालिंजर, जिला बांदा, से मवेशियों के परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे गए, लेकिन आरोपी कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं कर पाए।

पंजीबद्ध किया अपराध

वैधानिक और संतोषजनक जानकारी नहीं देने पर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 एवं मप्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 9ए और 10 के तहत कायमी की गई। इस कार्रवाई में मवेशियों और वाहन समेत कुल ढाई लाख की जब्ती बनाई गई है। धरपकड़ में एसआई आरएस अहिरवार, प्रधान आरक्षक आनंद साकेत, आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, किशन और सचिन दास ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   22 Sept 2025 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story